तमाड़ 1: सलगाडीह मोड़ के पास राशन लेने जा रही वृद्धा की सड़क दुर्घटना में मौत
Tamar 1, Ranchi | Nov 10, 2025 रांची-टाटा मुख्य मार्ग पर सलगाडीह मोड़ के पास सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। ट्रैक्टर की चपेट में आने से 65 वर्षीय रूपो देवी की मौत हो गई। मृतका सलगाडीह जोजोडीह की निवासी थीं और राशन लाने के लिए सड़क पार कर रही थीं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से एनएचएआई के वाहन से उन्हें तमाड़ अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।