बिछिया: बम्हनी स्कूल की 10वीं की छात्रा 20 घंटे बाद कक्षा में बेहोश मिली, चोटी कटी, सिर पर गंभीर चोट, ASP ने दी जानकारी
बम्हनी बंजर के शासकीय उच्चतर कन्या विद्यालय में 10वीं की एक छात्रा करीब 20 घंटे बाद क्लास में बेहोशी की हालत में मिली। उसकी चोटी भी कटी मिली। सिर के पीछे की तरफ चोट लगी है। वह बुधवार शाम से लापता थी। परिजन उसे रातभर से तलाश रहे थे। एडिशनल एसपी शिवकुमार ने आज गुरुवार की शाम 6 बजे बताया कि एक नाबालिग लड़की के लापता होने की रिपोर्ट उसके पिता ने थाना बमनी में दर