डेहर: समलेहु में तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत, बाइक चालक गंभीर रूप से घायल
Dehar, Mandi | Oct 13, 2025 पुलिस चौकी डैहर के तहत आने वाले बलोह टोल प्लाजा के समीप समलेहू में रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया,जिमसें तेज रफ्तार बाइक चालक ने सड़क किनारे जा रही राहगीर 75 वर्षीय बुजुर्ग को टक्कर मारते हुए मौत हो गई।हादसे में बाइक चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।ल और aims बिलासपुर में भर्ती है।dsp भारत भूषण ने सोमवार दोपहर 2 बजे मामले की पुष्टि की है।