नूह: फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान को आपराधिक गैंग से खतरा, पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई
फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान की सुरक्षा अचानक बढ़ा दी गई है। उनके साथ 16 स्वेट (स्पेशल वेपंस एंड टैक्टिक्स) कमांडो तैनात किए गए हैं। पुलिस ने उन्हें नूंह से गुरुग्राम शिफ्ट किया है। पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने का कारण स्पष्ट नहीं किया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार उन्हें मिल रही धमकियों के कारण यह निर्णय लिया गया है।