मंडी: जिला मंडी के पनारसा क्षेत्र में दुकान के बाहर आग सेंकने आए अज्ञात व्यक्ति की संदिग्ध मौत, पुलिस ने शुरू की जांच
Mandi, Mandi | Oct 6, 2025 मामले की जानकारी देने वाले खेम चंद पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी गांव एवं डाकघर सरकीधार तहसील बल्ह जिला मंडी और हरि सिंह पुत्र राजू निवासी गांव कांढी डाकघर जरोल तहसील थुनाग जिला मंडी के अनुसार वे पनारसा में मैकेनिक की दुकान चलाते हैं। बारिश और ठंड के कारण उन्होंने दुकान के बाहर आग जलाई थी।