बानो: बानो सहित जलडेगा, बांसजोर, सिमडेगा में आयुष विभाग ने लगाए स्वास्थ्य शिविर, मुफ्त दवा व योगा की जानकारी दी
Bano, Simdega | Nov 12, 2025 सिमडेगा जिले के बानो,जलडेगा, बांसजोर, सिमडेगा सहित विभिन्न स्थानों पर आयुष विभाग के जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी सुभद्रा कुमारी के निर्देश पर आस्टियोआर्थराईटिस एवं मस्कुलोस्केलेटल स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया,इस दौरान जलडेगा प्रखंड मुख्यालय के समीप डॉ खुर्शीद हसन द्वारा 135 मरीजों का स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया तथा निशुल्क दवा।