प्रतापगढ़: पटाखा मार्केट में लापरवाही का मामला, दुकानों के पीछे कचरे के ढेर में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने समय रहते पाया काबू
दीपावली पर नीमच नाका स्टेडियम स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में लगाए गए पटाखा मार्केट में मंगलवार शाम एक बार फिर लापरवाही सामने आई। दुकानों के पीछे पड़े कचरे के ढेर में मंगलवार को शाम 6 बजे अचानक आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि स्टॉल नंबर 26 और 27 के पीछे जमा कचरे में आग भड़क उठी, जो हवा के चलते तेजी से फैलने लगी।