विजयपुर: विजयपुर के हुल्लपुर गांव के सरकारी स्कूल में कागज पर परोसा मध्यान्ह भोजन, हेडमास्टर निलंबित
श्योपुर। जिले के विजयपुर के हुल्लपुर गांव में संचालित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को थाली की जगह कागज के टुकड़ों में भोजन परोसा जा रहा है। इससे शासन-प्रशासन की व्यवस्थाओं पर सवाल करें या विद्यालय प्रबंधन व समूह की लापरवाही पर। हालांकि, इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस मामले में हेडमास्टर को शुक्रवार दोपहर 12 बजे सस्पेंड कर दिया।