सपोटरा: खिरखिडी गाँव में विधायक की अनुशंसा पर ₹3.89 करोड़ की लागत से नवीन अनाज मंडी यार्ड का होगा निर्माण
जिले के सपोटरा उपखंड के किसानों को अब कृषि जिंसों के लिए खिरखिड़ी गांव में नवीन अनाज मंडी यार्ड की स्थापना जल्द होगी। विधायक हंसराज मीणा की अनुशंसा पर सरकार ने 3.89 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। यह निर्णय विधायक हंसराज मीणा की अनुशंसा पर CM भजनलाल शर्मा व कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने लिया गया है। उक्त यार्ड के लिए भूमि आवंटित हो गई।