करेरा: करैरा बगीचा सरकार मंदिर में दीपावली पर 21 हजार दीपों से दीपोत्सव, जगमग हुआ मंदिर परिसर
करैरा दीपावली के पावन पर्व पर करैरा स्थित बाबा का बाग बगीचा सरकार मंदिर पर भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूरा मंदिर परिसर रंग-बिरंगी रोशनी और 21 हजार दीपों की जगमगाती आभा से नहा उठा। दीयों की रोशनी ने मंदिर की सुंदरता में चार चांद लगा दिए, जिसने भक्तों का मन मोह लिया। दीपोत्सव का समापन आरती के साथ हुआ जिसके बाद भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया