डूंगरपुर: देवल गांव में शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसा, गरबा देखकर लौट रहे बाइक सवार युवक को पिकअप ने टक्कर से हुई मौत
जिले के देवल गांव में शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। गरबा देखकर घर लौट रहे बाइक सवार युवक को पिकअप ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही देवल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। शनिवार को परिजन मोर्चरी पहुंचे और पुलिस को रिपोर्ट सौंपी।