सुगौली: सुगौली प्रखंड के भटहा पंचायत के टिकुलिया का पुलिया बहा, भटहा-हरसिद्धि मार्ग पर आवागमन हुआ ठप
सुगौली प्रखंड को भटहा ग्रामीण क्षेत्र के रास्ते हरसिद्धि को जोडने वाला टिकुलिया गांव का पुलिया बारिश के पानी में बह गया। पुलिया के बह जाने से स्थानीय लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होने लगी है। इसकी जानकारी प्रखंड उप प्रमुखपति ने रविवार को बारह बजे दी। उन्होंने प्रशासन से यथाशीघ्र पुलिया ठीक कराने की मांग की है।