बनखेड़ी: अन्हाई और मल्हानवाड़ा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जुआ फड़ पर छापा, 17 जुआड़ी पकड़े गए
बनखेड़ी।* दिवाली नजदीक आते ही क्षेत्र में जुआरियों की हलचल तेज हो गई है, जिस पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। थाना क्षेत्र बनखेड़ी में पुलिस ने लगातार दो स्थानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए कुल 17 जुआरियों को गिरफ्तार कर करीब 8,500 रुपए जब्त किए है।