मनोहरथाना: सेमलाबेह विद्यालय की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया, विद्यालय प्रशासन के सुपुर्द की गई
मनोहऱ थाना तहसीलदार माधोलाल बैरवा के निर्देशन में आज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सेमलाबह, ग्राम पंचायत खेरखेड़ा की खातेदार संख्या 429/332 रकबा 0.8094 हेक्टेयर भूमि से कई वर्षों से चला आ रहा अतिक्रमण हटाया गया। गठित टीम ने मौके पर पहुँचकर सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। इसके बाद भूमि को विद्यालय प्रशासन को विधिवत सुपुर्द की गई।