हनुमना: हनुमना तहसील में फसल नुकसान का सर्वे करने के लिए दल गठित, तहसीलदार ने जारी किया आदेश
Hanumana, Rewa | Nov 1, 2025 हनुमना तहसील क्षेत्र में भारी बारिश से हुए फसल के नुकसान का सर्वे करने के लिए दो दल गठित किया गया है। तहसीलदार द्वारा दल गठित करने के संबंध मे आदेश जारी किया गया है।हनुमना तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने बाले हनुमना पिपराही खटखरी वृत्त के हंशराज सिंह को दल प्रभारी बनाया गया है शाहपुर पहाड़ी वृत्त के नीलेंद्र सिंह को दल प्रभारी बनाया गया है।