झालरापाटन: पिपलिया गुजरान गांव में करंट की चपेट में आने से किशोर झुलसकर अस्पताल में भर्ती
झालावाड़ के पिपलिया गुजरान गांव में करंट की चपेट में आने से 17 वर्षीय किशोर झुलस गया है। जिसे उपचार के लिए रविवार सुबह करीब 9:00 बजे झालावाड़ के एसआरजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है। सचिन अपने घर पर कूलर के तार जोड़ रहा था, उसी समय वह करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से जुडास गया।