जसवंतनगर: नगला रामसुंदर में जंगली सूअर ने किया व्यक्ति पर हमला, ग्राम घुरहा जाखन के राकेश घायल, सैफई PGI में इलाज जारी
बलरई क्षेत्र के ग्राम नगला राम सुंदर में जंगली सूअर के हमले में राकेश गंभीर रूप से घायल हो गये। ग्राम घुरहा जाखन निवासी 52 वर्षीय राकेश बाबू को जसवंतनगर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद सैफई पीजीआई रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है और उन्होंने वन विभाग से मांग की है कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए।