बास्तानार: नवरात्र के प्रथम दिवस चित्रकोट विधायक विनायक गोयल ने बंजारिन माता मंदिर में की पूजा-अर्चना
चित्रकोट विधायक विनायक गोयल ग्राम पंचायत बागमुण्डी, पनेड़ा पहुंचे । इस दौरान उन्होंने नवरात्रि के प्रथम दिन माँ बंजारिन माता की पूजा-अर्चना कर अखण्ड जोत प्रज्वलित किया। विधायक विनायक गोयल ने पूजा अर्चना कर बंजारिन माता से क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की ।