बंजरिया: बंजरिया में दो दिनों से हो रही बारिश के कारण घोड़माडवा में दुधौरा नदी के कमजोर बांध से लोगों की चिंताएं बढ़ी
बंजरिया में दो दिनों से हो रही बारिश के कारण घोड़माडवा के लोगो की चिंताएं दुधौरा नदी के कमजोर बांध को लेकर बढ़ गई है। पब्लिक एप्प की टीम शुक्रवार 12 बजे बांध का निरीक्षण किया। जहां भागवत राय के खेत के पास काफी कमजोर बांध है।यहां मनरेगा द्वारा कमजोर बांध की मरम्मत की गई है। संदेश यादव ने कहा कि नदी में पानी बढ़ने के बाद रवि की फसल भी बर्बाद होगी,धान बर्बाद होगा।