होशंगाबाद नगर: कृषि उपज मंडी में शौचालय क्षतिग्रस्त, असामाजिक तत्वों ने किया, मंडी प्रबंधन का ध्यान नहीं
कृषि उपज मंडी परिसर में किसानों और व्यापारियों की सुविधा के लिए लगाये गए शौचालय इन दिनों बदहाली का शिकार हैं। आसामाजिक तत्वों द्वारा शौचालयों को क्षतिग्रस्त किए जाने के कारण उनकी हालत जर्जर हो चुकी है। दरवाजे टूटे हुए हैं, पानी की व्यवस्था ठप पड़ी है और साफ-सफाई का भी अभाव दिखाई दे रहा है। बाबजूद इसके मंडी प्रबंधन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।