निसिंग: करनाल-कैथल मार्ग पर निसिंग में 2 गाड़ियों की हुई टक्कर, दोनों चालक हुए घायल
Nising, Karnal | Feb 15, 2025 निसिंग में आज करनाल कैथल मार्ग पर राइस मिल के पास 2 गाड़ियों की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें दोनो गाड़ी चालक घायल हो गए राहगीरों की मदद से उन्हें निसिंग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। शनिवार सांय 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार हादसे की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने आज मौके पर पहुंचकर दोनों गाड़ियों को सड़क से हटवाने का कार्य शुरू करवा दिया। पुलिस ह