सोहागपुर: बस स्टैंड परिसर का यातायात प्रभारी ने किया निरीक्षण, जर्जर बसें हटाने के दिए निर्देश
शहर के बस स्टैंड परिसर में लंबे समय से खड़ी बसों को हटाने के लिए यातायात विभाग ने सख्त कदम उठाए हैं। यातायात प्रभारी प्रियंका शर्मा ने मंगलवार की शाम 4 बजे लगभग बताया कि तीन जर्जर बसें – MP18 P 3055, MP18 P 1955 और MP18 ZA 6399 को तुरंत परिसर से हटाने के निर्देश दिए गए हैं। दो अन्य बसों और दो एम्बुलेंसों को भी नोटिस जारी किया गया है।