पलारी: खैरी में जंगल में बने बंद कमरे से 54 बोरी महुआ पास और 140 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद
आज 18 अक्टूबर सुबह 6:30 जानकारी अनुसार, खैरी में कार्यवाही के दौरान 2 गैस सिलेंडर,चूल्हा,सहित बर्तन भी भारी मात्रा में बरामद किया गया,पलारी थाना प्रभारी हेमंत पटेल की क्षेत्र में ये बड़ी कार्यवाही कही जा सकती है ,मुखबिर की सुचना पर ग्राम खैरी के जंगल मे बने बंद कमरे को रेड कार्यवाही किया गया। 54 बोरी अवैध महुआ पास एवं 140 लीटर महुआ शराब पर अज्ञात के विरुद्ध