नीमच नगर: डीकेन में रेत माफियाओं ने खनिज विभाग के वाहन को मारी टक्कर, अवैध खनन की सूचना पर कार्रवाई करने पहुँची थी टीम
रेत माफियों के हौसले इतने बुलंद है, की अब खनिज विभाग के वाहन को भी टक्कर मारने से पीछे नही हट रहे है। दरसअल पूरा घटनाक्रम नीमच जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र के डीकेन का है। जहां पर रात्रि में खनिज विभाग के अधिकारी गजेंद्र डाबर व उनकी टीम अवैध रेत परिवहन की सूचना पर पहुँचे थे। दो ट्रेलर में लबालब रेत भर कर राजस्थान से नीमच की तरह अवैध परिवहन किया जा रहा था।