छिबरामऊ: गुरसहायगंज के जुनेदपुर में चोरों ने शराब के ठेके को बनाया निशाना, लाखों रुपए की शराब चुराई, तीसरी आंख भी तोड़ी
छिबरामऊ गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जुनेदपुर में चोरों ने एक शराब ठेके को निशाना बना लिया लाखों रुपए की चोरी कर ले गए शराब वही कैंटीन का भी ताला तोड़कर चकना भी किया चोरी ठेके में लगे सीसीटीवी तोड़ ले गए चोर। शनिवार की सुबह 10:00 बजे जब ठेका खोलने के लिए सेल्समैन पहुंचा और उसने ताला टूटा देखा तो उसके होश उड़ गए इसके बाद ठेके मलिक को सूचना दी गई।