रसूलाबाद: रसूलाबाद ब्लॉक परिसर का विकलांग व सुलभ शौचालय बदहाली की भेंट चढ़ा, लटका ताला और चारों ओर फैली गंदगी
रसूलाबाद विकास खंड परिसर में बना विकलांग एवं सुलभ शौचालय उपेक्षा का शिकार बना हुआ है।लंबे समय से शौचालय पर ताला लटका है,जिसके कारण विकलांगजन और आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।शौचालय के अंदर गंदगी और दुर्गंध का आलम है सफाई न होने से यह स्थान बदहाली की तस्वीर पेश कर रहा है।लाखों रुपये की लागत से बने इस शौचालय का सही उपयोग नहीं किया जा रहा