परसवाड़ा: परसवाड़ा क्षेत्र में कल धूमधाम से मनाई जाएगी दीपावली, शांति और सुरक्षा के लिए बल तैनात
दीपावली पर्व सोमवार को परसवाड़ा क्षेत्र में बड़े हर्षोल्लास और धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाई जाएगी। बाजारों में खरीददारी को लेकर रविवार को दिनभर रौनक बनी रही। लोगों ने देर शाम करीब 9 बजे तक मिठाइयों, दीपों, सजावटी सामग्रियों और उपहारों की जमकर खरीदारी की। मुख्य बाजारों में दीपावली की सजावट देखते ही बन रही है। जगह-जगह रंग-बिरंगी झालरे दिखाई दे रही है।