नगड़ी: जगन्नाथपुर तालाब का होगा सुंदरीकरण, तालाब का पानी सुखाया जा रहा है
Nagri, Ranchi | Nov 4, 2025 जगन्नाथपुर तालाब का सुंदरीकरण का काम होगा। जगन्नाथपुर तालाब के सुंदरीकरण करने के लिए मगलबार साम 4 बजे जगन्नाथपुर तालाब का पानी सुखाया जा रहा है। जगन्नाथपुर तालाब का पानी बीते दिन से ही निकला जा रहा है, जगन्नाथपुर तालाब का पानी काफी खाली हो गया है। बात दें कि जगन्नाथपुर तालाब काफी गंदा हो गया था उसमें काफी कचड़ा जमा हो गया था।