बैरिया: बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव से किशोरी सहित युवक फरार, जेवर व नकद भी गायब, आरोपी गिरफ्तार
बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवाशी लडकी के पिता ने थाना में आवेदन देकर बताया कि उनकी 16 वर्षीय पुत्री बीते 1 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे दुर्गा पूजा की आरती में शामिल होने गई थी। आरती के दौरान गांव के ही एक युवक साथ था। आरती समाप्त होने के बाद उनकी पुत्री घर नहीं लौटी। खोजबीन करने पर आरोपी की भी लापता होने की जानकारी मिली।