घाटमपुर: प्रिंस ढाबा के सामने अज्ञात बाइक ने स्कूटी में मारी टक्कर, स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल
रेउना में प्रिंस ढाबा के सामने एक अज्ञात बाइक सवार ने स्कूटी को टक्कर मार दी।इस हादसे में स्कूटी सवार किसान गंभीर रूप से घायल हो गया,जबकि बाइक चालक मौके से फरार हो गया।थाना प्रभारी ने सोमवार सुबह 8 बजे बताया कि अजगरपुर गांव निवासी भीष्म निषाद मूसानगर बाजार में अपनी दुकान लगाने गए थे। वापस लौटते समय प्रिंस ढाबा के सामने दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए।