जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला स्वास्थ्य समिति ने शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है। सिविल सर्जन के निर्देश पर सदर अस्पताल समेत सभी पीएचसी और सीएचसी को सतर्क रहने को कहा गया है। ठंड से प्रभावित मरीजों की पहचान कर त्वरित इलाज, दवाओं की उपलब्धता और प्रतिदिन रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए हैं। आम लोगों से ठंड से बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील की।