नसीराबाद: देराठु बायपास चौराहा के पास बीसलपुर पाइपलाइन फूटी, 20 फीट ऊंचा फवारा छुटा, मरम्मत का कार्य हुआ शुरू
राजस्थान अजमेर जिले में केकड़ी से नसीराबाद के बीच बीसलपुर परियोजना के मुख्य पेयजल लाइन नेशनल हाईवे स्थित देहरादून बाईपास चौराहे के पास क्षतिग्रस्त हो गई बता दे की पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से पाइपलाइन में से 20 फीट ऊंचा फवारा फूट पड़ा।