जांजगीर: जिले के युवाओं को आपकी सफलता से मिलेगी प्रेरणा, कलेक्टर ने किया सम्मानित और प्रशासनिक कार्यों की जानकारी दी
जांजगीर-चांपा कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज मंगलवार की दोपहर 12 बजे छत्तीसगढ़ राज्य सेवा आयोग परीक्षा 2024 में जिले के चयनित होनहार युवाओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी मेहनत, लगन और धैर्य से मिली यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। उन्होंने युवाओं से अपील की।