उमरेठ: खंसवाड़ा स्कूल के बच्चे ठंड में जूते और मोजे पाकर खुश हुए, तनिष्क ने दिए उपहार
जन शिक्षा केन्द्र कन्हरगांव के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला खंसवाड़ा के कक्षा पहली से पाँचवी के 80 बच्चो को तनिष्क गोल्ड ने उपहार में जूते और मोजे का वितरण किया । शनिवार 4 बजे बच्चे ठंड में जूते मोजे पाकर खुश हो गए। कार्यक्रम में तनिष्क गोल्ड शो के आशीष श्रीवास, अनिल विश्वकर्मा, दीपक लाऊथकर के साथ जनशिक्षक वीरेन्द्र शर्मा, एजाज खान उपस्थित रहे।