सारवां: बधनी मोड़ के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना में मुरकट्टा निवासी महिला गंभीर रूप से घायल, सीएचसी से रेफर
Sarwan, Deoghar | Sep 27, 2025 सारवां मधुपुर मुख्य मार्ग के बधनी मोड़ के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में मूरकट्टा गांव निवासी महिला गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय ग्रामीण व परिजनों के पल पर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज को लेकर लाया गया। जहां उनकी गंभीरता को देखते हुए नाजुक हालत में सदर अस्पताल देवघर बेहतर इलाज और जांच को लेकर रेफर कर दिया गया।