मेहसी: मेहसी थाना क्षेत्र के सराय बनवारी गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी के घाट पर जल बोझी के दौरान पैर फिसलने से एक की मौत
मेहसी थाना क्षेत्र के सराय बनवारी गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी के घाट पर जल बोझी के क्रम में पैर फिसल जाने से लगभग 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना शनिवार दोपहर लगभग 12:30 बजे की बताई जा रही है। मृतक की पहचान चकिया थाना क्षेत्र के मनीछपरा गांव निवासी इन्दर साह के पुत्र महेंद्र साह के रूप में हुई है।