पचोर: पचोर नपाध्यक्ष, पीएचई एसडीओ और सीएमओ ने फिल्टर प्लांट इंटकवेल का निरीक्षण किया, पानी की शुद्धता पर ध्यान देने को कहा
पचोर नगर परिषद अध्यक्ष विकास करोड़िया ने शुक्रवार को शाम 4:00 बजे phe के एसडीओ रामेश्वर शर्मा,सीएमओ दीपक रानवे के साथ फिल्टर प्लांट और इंटक वेल का निरीक्षण किया।जहां एसडीओ ने पानी में क्लोरीन डालकर शुद्ध रखना और कुएं की सफाई के भी निर्देश दिए।