बदनावर: अवैध रूप से हार-जीत का दांव लगाते हुए एक व्यक्ति रंगे हाथ गिरफ्तार
Badnawar, Dhar | Sep 26, 2025 बदनावर कानवन थाने के अंतर्गत ग्राम कोद के राजवाड़ा चौक पर अवैध रूप से सट्टे पर दांव लगाते हुए। हेमंत पिता कमल राठौड़ निवासी राजगढ़ को 2000 रुपए नगद सट्टा उपकरण के साथ सब इंस्पेक्टर आनंद तिवारी ने पड़ा कारवाई कानवन थाने द्वारा की गई।