खिरकिया: खिरकिया मंडी में शुभ मुहूर्त पर खरीदी शुरू, सोयाबीन ₹4451, मक्का ₹1800 में बिका, भावांतर योजना भी लागू
Khirkiya, Harda | Oct 24, 2025 खिरकिया कृषि उपज मंडी में दीपावली के अवकाश के बाद शुक्रवार को सुबह 10 बजे शुभ मुहूर्त पर कारोबार फिर से शुरू हो गया। इस दौरान अनाज की खरीदी-बिक्री का कार्य प्रारंभ किया गया। पहले दिन सोयाबीन 4451 रुपए प्रति क्विंटल और मक्का 1800 रुपए प्रति क्विंटल के भाव पर बिकी। मंडी खुलने से पहले व्यापारियों ने अपने-अपने तोल कांटों पर कुमकुम लगाकर और माला पहनाकर पूजा