पेशरार: ज़िले में आत्मघाती कदम बढ़े: पारिवारिक विवाद में एक सप्ताह में दर्जन से अधिक लोगों ने कीटनाशक खाकर जान देने की कोशिश
ज्यादातर लोग गुस्सा, तनाव या भावनात्मक आवेश में कीटनाशक सेवन कर लेते हैं। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार शाम 7 बजे अपील की है कि छोटी-छोटी बातों को लेकर जीवन समाप्त करने जैसे कदम न उठाएं। संकट की स्थिति में परिवार, मित्र या काउंसलिंग सेवाओं की मदद लें। साथ ही, इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता पर भी बल दिया गया है।