भादरा: रासलाना वितरिका का डोभी माईनर पानी ओवरफ्लो के चलते टूटा, खेतों में फैला पानी
भादरा के अमरपुरा पास सिद्धमुख नहर की रासलाना वितरिका की डोभी माइनर शनिवार सुबह ओवरफ्लो से 45 फुट टूट गई। पानी खेतों में फैलने से नुकसान की आशंका है। जल संसाधन विभाग ने पानी बंद करवाया, मरम्मत बेड लेवल सूखने पर होगी। किसानों ने सफाई अभाव को टूटने का कारण बताया।