टिकारी: अशोक उच्च विद्यालय के खेल मैदान में सड़क निर्माण सामग्री रखने से छात्र परेशान
Tikari, Gaya | Nov 23, 2025 अशोक उच्च विद्यालय खेल मैदान में सड़क निर्माण का पत्थर, बजरी व डस्ट का भंडारण संवेदक द्वारा किया गया है।2 माह से जमा सामग्री से विद्यालय के छात्रों की खेल गतिविधि प्रभावित हो रही है। समस्या को लेकर परैया बाजार निवासी मो नौशाद आलम ने समस्या को लेकर अधिकारी से संज्ञान लेने की अपील की है। जिससे विभिन्न प्रतियोगिता की तैयारी करने वाले युवाओं को सुविधा बढे।