सिमडेगा: सिमडेगा के राजकीय रामरेखा महोत्सव में 4 नवंबर को इंडियन आइडल पूजा चटर्जी का होगा आगमन
सिमडेगा के राजकीय रामरेखा महोत्सव में इंडियन आइडल की पूजा चटर्जी का 4 नवंबर को आगमन होगा। इस संबंध में खुद रविवार 3 बजे पूजा चटर्जी वीडियो जारी करते हुए बताया कि झारखंड सरकार और जिला प्रशासन सिमडेगा के प्रयास से राजकीय रामरेखा महोत्सव में कला का प्रदर्शन करने के लिए पहुंचेगी। जिसको लेकर तैयारी जोरों से चल रही है।