कोंडागांव: बोरगांव जंगल में सड़ी-गली अवस्था में मिली अज्ञात युवक की लाश, पेड़ और गले पर बंधा है गमछा, फरसगांव पुलिस जुटी जांच में
फरसगांव थाना क्षेत्र के बोरगांव से पांडेआठगांव जाने वाले रोड में स्तिथ बोरगांव जंगल मे पेड़ के नीचे युवक की सड़ी गली लाश मिली है।शुक्रवार की सुबह 8 बजे ग्रामीण में अज्ञात शव को देखकर फरसगांव थाने में सूचना दिए।मृतक युवक के गले में और पेड़ पर गमछा लटका हुआ है,जिसे देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक के द्वारा फांसी लगाया गया है।गमछा टूटने से उसका शव जमीन पर गिरा