बरगढ़: बड़गड के पारा शिक्षक मार्टिन कच्छप 8 अप्रैल 2014 से लापता, अब तक नहीं मिला सुराग
बड़गड़ प्रखंड के बाड़ी खजूरी गांव स्थित राजाबांध टोला निवासी पारा शिक्षक मार्टिन कच्छप बीते 8 अप्रैल 2014 से लापता हैं। जानकारी के अनुसार वे उस दिन लोकसभा चुनाव में ड्यूटी पर गढ़वा के जाटा गांव गए थे। मतदान कार्य सम्पन्न कर उन्होंने ईवीएम मशीन मेदिनीनगर में जमा करने गए थे, लेकिन उसके बाद से वे घर वापस नहीं लौटे। परिजन आज भी उनके इंतजार में है।