देसरी: राजापाकर विधानसभा की जनता ने विधायक महेंद्र राम को मंत्री पद देने की मांग उठाई
Desri, Vaishali | Nov 19, 2025 राजापाकर विधानसभा की जनता नें देसरी के भिखनपुरा गांव निवासी विधायक महेंद्र राम कों मंत्री पद देने का उठाई मांग। राजापाकर की जनता नें कहा की विधायक महेंद्र राम नें जदयू में सक्रिय नेता के रूप में कार्य किया और मेहनत कर 2025 में राजापाकर से चुनाव जीते