अलीराजपुर: सांसद चौहान ने काफिला रुकवाकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन में घायलों की मदद की, अस्पताल पहुंचाया
अलीराजपुर जिले मे सोमवार को रतलाम झाबुआ अलीराजपुर संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती अनीता नागरसिंह चौहान जब अलीराजपुर जिला मुख्यालय से ग्राम वड़ी के समीप से निकल रही थीं, तभी ग्राम वादी के आस पास सोमवार दोपहर 3:00 बजे के लगभग एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त मिला। सांसद अनीता चौहान ने तुरंत अपने काफिले को रुकवाकर दुर्घटनाग्रस्त पिकअप में घायलों का हालचाल लिया