चतरा: सीओ गांगपुर के पूजा पंडाल पहुंचे, समिति सदस्यों के साथ की बैठक
Chatra, Chatra | Oct 1, 2025 प्रखंड अंतर्गत गांगपुर पूजा पंडाल का जायजा लेने सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा बुधवार के पांच बजे पहुंचे। जहां सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा ने पूजा समिति सदस्यों के साथ बैठक किया।इस दौरान सीओ ने बैठक में उपस्थित समिति सदस्यों को पूजा शांतिपूर्ण मनाने की अपील किया।साथ मां दुर्गे की प्रतिमा विसर्जन को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया।