कुटुंबा: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने डुमरी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- 2005 के पहले चलता था अपहरण उद्योग
औरंगाबाद के कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के डुमरी हाई स्कूल मैदान में गुरुवार को एनडीए की विशाल जनसभा आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री और हम पार्टी के संस्थापक जीतन राम मांझी पहुंचे। उन्होंने एनडीए समर्थित हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के प्रत्याशी ललन राम के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया।