खूंटपानी: पूरनिया में ग्राम कल्याण प्रगति समिति के सदस्यों ने गुमशुदा बच्चे को उसके परिजनों को सौंपा
खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत पुरूनिया गांव में पिछले दिनों एक अनजान बच्चा को भटकते हुए विक्षिप्त अवस्था में पाया गया. इधर ग्राम कल्याण प्रगति समिति के सदस्यों को जानकारी मिलने पर मानवता का परिचय देते हुए बच्चे को कब्जे में लिया गया. वहीं बच्चें को अपने घर के बारे में पूछताछ की गई. बच्चा काफी भूखा होने के कारण किसी तरह की बात बताने के लिए असमर्थ था. इसके बाद ग्रा